राष्ट्रीय सम्मान के साथ होगा गीतश्री संध्या मुखर्जी का अंतिम संस्कार…

कोलकाता, 16 फरवरी पश्चिम बंगाल की गायिका संध्या मुखर्जी का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जायेगा। बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक संध्या मुखर्जी के शव को रविन्द्र सदन में रखा गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर थीं। इसी दौरान मुख्यमंत्री को गीतश्री संध्या मुखर्जी के देहावसान की खबर दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करके अपने कार्यक्रमों में बदलाव करके स्पष्ट कर दिया कि बुधवार को दक्षिण कोलकाता के केवड़ातला महाशमशान में राष्ट्रीय सम्मान के साथ गीतश्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal