सेलेरनिताना के खिलाफ ड्रॉ से एसी मिलान की खिताब की उम्मीदों को झटका….

मिलान, 20 फरवरी\। शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान ने अंतिम स्थान पर चल रहे सेलेरनिताना से शनिवार को 2-2 से ड्रॉ खेला जिससे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम की खिताब की उम्मीदों को झटका लगा है।
एसी मिलान की टीम 56 अंक के साथ गत चैंपियन इंटर मिलान से दो अंक आगे चल रही है लेकिन उसने दो मैच अधिक खेले हैं। एसी मिलान को तीसरे स्थान पर मौजूद नेपोली पर तीन अंक की बढ़त हासिल है लेकिन इस टीम ने भी उससे एक मैच कम खेला है।
एसी मिलान को इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ सकता था लेकिन क्रोएशिया के फॉरवर्ड एंटे रेबिच ने 77वें मिनट में गोल दागकर टीम को एक अंक दिला दिया।
इससे पांच मिनट पहले स्ट्राइकर मिलान जूरिच ने सेलेरनिताना को बढ़त दिलाई थी। मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में इंटर के जूनियर मेसियास ने दागा लेकिन सेलेरनिताना को 29वें मिनट में फेडेरिको बोनाजोली ने बराबरी दिला दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal