Friday , September 20 2024

एसबीआई खाताधारक ध्यान दें, योनो ऐप अपडेट के नाम पर खाते से पैसे उड़ा रहे हैं हैकर्स…

एसबीआई खाताधारक ध्यान दें, योनो ऐप अपडेट के नाम पर खाते से पैसे उड़ा रहे हैं हैकर्स…

नई दिल्ली, 21 फरवरी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए अलर्ट हैं। बैंक ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को सावधान किया है। बैंक ने खाताधारकों को योनो ऐप सर्विस, यूपीआई पेमेंट सर्विस, योनो लाइट, योनो बिजनेस जैसी सर्विस को लेकर खास तौर पर सर्तक रहने की अपील की है। दरअसल पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। हैकर्स खाताधारकों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं। साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बैंक खाताधारकों में सेंधमारी कर हैकर्स आपके खाते को साफ कर देते हैं। छोटी सी गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगी का ऐसा ही मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एसबीआई के योनो एप को अपडेट करने के नाम पर खाताधारक के अकाउंट से 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। एसबीआई समय-समय पर ईमेल, सोशल मीडिया के जरिए अपने खाताधारकों को अलर्ट करता रहा है। हाल ही में बैंक ने ट्वीट कर खाताधारकों को अलर्ट किया कि एसबीआई के नाम से आए फर्जी ईमेल से बच सकते हैं। बैंक ने ऐसे फेक ईमेल से बचने की सलाह दी है। बैंक ने बताया है कि कैसे आप फर्जी मेल को पकड़ सकते हैं और इससे बच सकते हैं। बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को ईमेल पर भरोसा करने से पहले चेक करना चाहिए कि वो मेल किस आईडी से आया है। हैकर्स हमेशा बैंक से मिलती-जुलती ईमेल आई रखते हैं, लेकिन उसमें स्पेलिंग को थोड़ी हेरफेर होती है। बैंक ने बताया कि है कि फेक ईमेल की बॉडी में स्पेलिंग या ग्रामर की गलतियां होने की संभावना होती है। ईमेल में अगर कोई लिंक दिया हुआ है, तो गलती से भी उसपर क्लिक न करें। फेक ईमेल में ग्राहक के नाम के बजाए कोई सामान्य संबोधन होता है। ईमेल में कोई संदेहजनक लिंक या फाइल संलग्न हो तो समझ जाएं कि वो ईमेल फेक हैं। ऐसे ईमेल को न खोलें, न किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही उसपर रिप्लाई करें।

सियासी मियार की रिपोर्ट