ऑबमायेंग की हैट्रिक से बार्सिलोना की बड़ी जीत..

मैड्रिड, 21 फरवरी । बार्सिलोना ने हाल में टीम से जुड़ने वाले पियरे एमरिक ऑबमायेंग की हैट्रिक की मदद से स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में वेलेंसिया पर 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की।
बार्सिलोना ने ऑबमायेंग को हाल में आर्सनल से लिया था और इस खिलाड़ी ने अपनी नयी टीम की तरफ से रविवार को अपना पहला गोल भी किया।
ऑबमायेंग ने 23वें, 38वें और 63वें मिनट में गोल किये। बार्सिलोना की तरफ से अन्य गोल फ्रेंकी डि जोंग ने 32वें मिनट में किया।
इस जीत से बार्सिलोना फिर से चौथे स्थान पर पहुंच गया है जो कि चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के लिये अंतिम स्थान है।
मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड पांचवें स्थान पर है। उसने एक अन्य मैच में ओसासुना को 3-0 से पराजित किया। बार्सिलोना शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड से 15 अंक पीछे है लेकिन उसने एक मैच कम खेला है।
दूसरे स्थान पर काबिज सेविला ने एस्पेनयोल से अपना मैच 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह रीयाल मैड्रिड से छह अंक पीछे हो गया है। रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को अलावेस को 3-0 से हराया था।
तीसरे स्थान की टीम रीयाल बेटिस ने मालोर्का पर 2-1 से जीत दर्ज की। इससे उसके और सेविला के बीच अब केवल पांच अंक का अंतर रह गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal