Friday , September 20 2024

किसी मुख्यमंत्री के लिए दो राज्यों की तुलना करना उचित नहीं है : विजयन..

किसी मुख्यमंत्री के लिए दो राज्यों की तुलना करना उचित नहीं है : विजयन..

तिरुवनंतपुरम, 22 फरवरी केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ की दक्षिणी राज्य के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को मंगलवार को ‘‘अनुचित’’ बताते हुए कहा कि राजनीतिक हितों के कारण ये टिप्पणियां की गयीं।

विजयन ने कहा कि उनका मानना है कि किसी मुख्यमंत्री के लिए दो राज्यों की तुलना करना उचित नहीं है और इसलिए वह इस मुद्दे की गहराई में नहीं जाना चाहते।

विजयन ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘केरल विभिन्न क्षेत्रों में कहीं आगे है और राज्य ने जो वृद्धि हासिल की है वह अद्वितीय है। उनकी टिप्पणियों को राजनीतिक हितों के साथ की गयी अनुचित टिप्पणियों के तौर पर देखा जा सकता है।’’

गौरतलब है कि इस महीने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए एक वीडियो संदेश में आदित्यनाथ ने मतदाताओं को आगाह किया था कि अगर उन्होंने चुनावों में कोई गलती की तो उत्तर भारतीय राज्य जल्द ही कश्मीर, पश्चिम बंगाल या केरल बन सकता है।

आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए विजयन ने कहा था कि अगर उत्तर भारतीय राज्य केरल की तरह वृद्धि करता है तो लोगों को शांति और रहन-सहन की बेहतर परिस्थितियां मिलेगी।

केरल के मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘अगर उत्तर प्रदेश केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्द्रपूर्ण समाज को उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जा सकेगा, जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। उत्तर प्रदेश की जनता यही चाहती है।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट