चेल्सी ने लिली को हराया, युवेंटस ने विल्लारीयाल से ड्रा खेला…

लंदन, 23 फरवरी। चेल्सी ने रोमेलु लुकाकु को विश्राम दिये जाने के बावजूद क्रिस्टियन पुलिसिच और काइ हावर्ट्ज के गोल के दम पर चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 दौर के पहले चरण के मैच में लिली पर 2-0 से जीत दर्ज की।
मौजूदा चैंपियन चेल्सी ने लुकाकु को खराब फॉर्म के कारण इस मैच में नहीं उतारा लेकिन हावर्ट्ज ने आठवें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक चेल्सी ने यह बढ़त बरकरार रखी।
पुलिसिच ने 63वें मिनट में एन गोलो कांटे के शानदार प्रयास से दूसरा गोल दागा।
इस बीच युवेंटस और विल्लारीयाल के बीच पहले चरण का एक अन्य मैच 1-1 से ड्रा रहा।
डुसान वलाहोविच ने खेल शुरू होने के 31वें सेकेंड में गोल करके युवेंटस को बढ़त दिला दी थी लेकिन विल्लारीयाल दानी पारेजो के 66वें मिनट में किये गये गोल से मैच ड्रा कराने में सफल रहा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal