नासा ने चंद्र मिशन आर्टेमिस 1 के परीक्षण को स्थगित किया..

वाशिंगटन, 25 फरवरी । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बार फिर से अपने मून मिशन आर्टेमिस 1 के तय लॉन्च को एक महीने आगे बढ़ा दिया है। अब इसे मई या संभवत जून में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जानकारी एजेंसी ने गुरुवार को दी।
वाशिंगटन डीसी में नासा मुख्यालय में अन्वेषण प्रणाली विकास के उप सहयोगी प्रशासक टॉम व्हिटमेयर ने गुरुवार को कहा, “लॉन्च की तारीख वेट टेस्ट के बाद ही निर्धारित की जाएगी। अभी तक लॉन्च की कोई निर्धारित तारीख तय नहीं की गई है। हम मई तक इसे अंजाम देने पर विचार कर रहे हैं।”
नासा के अधिकारियों ने कहा कि मई में इसे लॉन्च किए जाने की अवधि 7 मई से 21 मई तक की तय की गई है, हालांकि 2 फरवरी को लीड फ्लाइट डायरेक्टर माइक सेराफिन ने पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि नासा लॉन्च के लिए 8 अप्रैल से 23 अप्रैल की समयसीमा पर विचार कर रहा है।
श्री सेराफिन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “जून में लॉन्च की अवधि 6 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त हो जाएगी। अगली अवधि 29 जून की है और 12 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।”
श्री सेराफिन ने कहा कि स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ओरियन अंतरिक्ष यान को 17 मार्च फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था और अगले महीने तक के लिए अपने वेट ड्रेस रिहर्सल चेक के माध्यम से इसे वहीं रहना था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal