मलाइका अरोड़ा ने फरहान-शिबानी की पार्टी से शेयर की शाह रुख खान की बेटी सुहाना की ऐसी तस्वीर, कहा- ‘बेबी डॉल अब बड़ी हो गईं’…

मुंबई, 26 फरवरी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी के बाद हाल ही में प्रड्यूसर रितेश सिधवानी ने शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में बीटाउनके कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पार्टी में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, सुहाना खान, गौरी खान ने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने शाह रुख खान की लाडली यानी सुहाना खान की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहान खान का पोज देने का अंदाज आपको भी दीवाना बना देगा।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सुहान खान के साथ अनन्या पांडे और शनाया कपूर नजर आ रही हैं। इस फोटो में तीनों गर्ल्स का पोज देने का अंदाज बेहद ही कातिलाना नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘बेबी डॉल्स अब बड़ी हो गईं।’ इस तस्वीर को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पार्टी को लेकर सुहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना जैसे ही अपनी गाड़ी से निकलती हैं। पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की ओढ में लग जाते हैं। इस दौरान सुहान ने बेहद ही हॉट सी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर वनपीस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो सुआन ने हाई पोनी की है। जो उनकी ड्रेस पर काफी सूट कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में सिलवर कलर का क्लच लिया हुआ है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal