केपीटीएल को 3,276 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए आशय-पत्र मिला….

नई दिल्ली, 10 मार्च । ऊर्जा एवं अवसंरचना अनुबंध क्षेत्र की कंपनी कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे 3,276 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए आशय-पत्र मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आशय-पत्र 700 किलोमीटर लंबी एचवीडीसी ऊर्जा पारेषण लाइन की परियोजना के लिए मिला है जिसमें इसकी डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति और निर्माण शामिल है। उसने कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,276 करोड़ रुपये है।
केपीटीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘आशय-पत्र मिलने की घोषणा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट