अमिताभ बच्चन एक बार फिर लखनऊ में करेंगे फिल्म की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक

लखनऊ, 20 मार्च। एक्टर अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं और बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग करते हैं। जिसका ताजा उदाहरण उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है। अमिताभ ने हाल ही में अपनी ट्रैवल करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शूटिंग के लिए गए हुए हैं। यह दूसरा मौका होगा जब अमिताभ लखनऊ मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग की थी। अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर अपनी 6 फोटो बैक टू बैक शेयर की है। जिसमें वह फ्लाइट में अकेले बैठे हुए फोन चलाते और फ्लाइट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने अपनी फिल्म का नाम लिए बगैर तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक और दिन एक और यात्रा एक नया प्रोजेक्ट , सीधे हवाई अड्डे से सेट पर और अब वापस..कल जल्दी बुलाया गया है.. कास्ट और क्रू का एक रिहर्सल.. कहानी और चरित्र और मेकअप और काम के माहौल का.. सब बहुत बहुत कठिन.. लेकिन काम कब ऐसा नहीं रहा है..’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इसलिए काम के लिए मेरे दोस्त एबी, परिस्थिति और परिणाम से डरो मत.. काम करो.. सभी के लिए.. प्रोफेशनल होने का गिफ्ट और खुश रहो की तुम्हारे पास काम है..तो.. आसमान में..’ इसके साथ ही उन्होंन कहा, ‘कई अपने बाल गुलाबी करते हैं – जिन महिलाओं को मैं कई बार नोटिस करता हूं.. और वे प्रगतिशील और मजबूत दिखती हैं..मैं फिल्म के लिए लुक अपनाने के लिए उत्सुक हूं लेकिन फटकार के डर से या मजाक उड़ाए जाने के डर से हिम्मत नहीं करता..’ खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन सुजीत सरकार की अगली फिल्म के लिए लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं। जिसके नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए भी शहर में ही शूटिंग कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट