श्वेता और समर का स्पेशल सांग हुआ रिलीज….

मुंबई, 21 मार्च। भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह और श्वेता महारा का दुबई में फिल्माया वर्ल्डवाइड रिकार्डस का स्पेशल रांग लुंगी बनियान रिलीज हो चुका है। इस गाने को दर्शक खासा पसंद कर रहे है। भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह और हॉट एक्ट्रेस श्वेता महारा का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस सांग के बोल भी बड़े यूनिक हैं ‘लुंगी बनियान पे चल रहा है’। सांग में जहां समर सिंह अपने चिर परिचित देसी अवतार में नजर आ रहे हैं वही श्वेता महारा का वेस्टर्न लुक भी किसी से कम नहीं है। इस गाने को दुबई के बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। इस गीत में श्वेता महारा प्रेमी समर सिंह को फ़ैशन के साथ चलने की सलाह दे रही हैं। वे कहती हैं कि छोड़ो ए राजा ये स्टाइल पुराना, पहनो हिपो पा गाओ इंग्लिश गाना आजकल नया परचन निकल रहा है। इस पर जवाब देते हुए समर कहते हैं कि तोहरा नियत कहे बदल रहा हैं जब लुंगी बनियान पे चल रहा है। गाना बेहद ही शानदार तरीके से ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और देसी स्टार सिंगर समर सिंह ने गाया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘लुंगी बनियान पे…’ के लिरिक्स आजाद सिंह, सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज, फीचर श्वेता महारा, म्यूजिक विवेक सिंह, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडिटर मीत जी हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal