पेपे कोविड पॉजिटिव, तुर्की के खिलाफ क्वालीफायर से बाहर..

लिस्बन, 22 मार्च। पुर्तगाल के अनुभवी फुटबॉलर पेपे का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके कारण वह तुर्की के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेल पाएंगे।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने कहा कि पेपे पृथकवास पर चले गए हैं और पोर्टो में गुरुवार को होने वाले प्लेऑफ मैच के लिए इस डिफेंडर के स्थान पर टियागो जोलो को टीम में रखा गया है जो फ्रांसीसी क्लब लिली की तरफ से खेलते हैं।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यदि पुर्तगाल की टीम तुर्की पर जीत दर्ज कर लेती तो 39 वर्षीय पेपे अगले सप्ताह दूसरा क्वालीफायर खेल पाएंगे या नहीं। मिडफील्डर रॉबेन नेव्स भी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal