खेल पंचाट ने विश्व कप प्लेऑफ को लेकर रूस का तीसरा अनुरोध भी नामंजूर किया…

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 22 मार्च । खेल पंचाट ने विश्व कप प्लेऑफ से पहले विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा और यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) के फैसलों को रोकने के लिए रूसी फुटबॉल महासंघ के तीसरे अनुरोध को खारिज कर दिया।
फीफा ने आठ मार्च को अपने फैसले में पोलैंड को रूस के खिलाफ खेले बिना ही बाई दे दी थी। इस फैसले को रूस ने खेल पंचाट में चुनौती दी थी।
खेल पंचाट के निर्णय का मतलब है कि पोलैंड विश्व कप में जगह बनाने के लिए अगले सप्ताह स्वीडन या चेक गणराज्य की मेजबानी करेगा। इन तीनों टीम ने पहले ही रूस के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद विभिन्न खेल महासंघों ने रूस और उसके खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाये हैं। बेलारूस पर भी ऐसे प्रतिबंध लगाये गये हैं क्योंकि वह इस युद्ध में रूस का समर्थन कर रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal