बाइक पर सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत….

श्रीगंगानगर, 28 मार्च। हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाना क्षेत्र में भादरा मार्ग पर एक वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। थाना प्रभारी रविंद्रप्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि सोमवार तड़के नोहर भादरा मार्ग पर तिराहे से करीब दो किलोमीटर आगे मोटरसाइकिल को कोई वाहन टक्कर मार कर भाग गया।
मोटरसाइकिल पर सवार युवक भादरा से नोहर की तरफ जा रहे थे। टक्कर से नोहर के वार्ड संख्या 6 निवासी 23 वर्षीय सिकंदर, 24 वर्षीय धर्मपाल नाथ और श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ निवासी 26 वर्षीय मुस्तफा की मौत हो गयी। टक्कर में सिकंदर की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुस्तफा और धर्मपाल को गंभीरावस्था में नोहर के सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही दोनों की मौत हो गयी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal