Saturday , September 21 2024

रेल यूजर्स फेडरेशन के आह्वान पर रियायती रेल टिकट सुविधा बहाली को विभिन्न संगठनों के लोगों ने भेजा रेल मंत्री को पत्रक

रेल यूजर्स फेडरेशन के आह्वान पर रियायती रेल टिकट सुविधा बहाली को विभिन्न संगठनों के लोगों ने भेजा रेल मंत्री को पत्रक

मऊ, 28 मार्च। कोविड-19 में कोरोना के दौरान वरिष्ठ नागरिक, मान्यता प्राप्त पत्रकार, छात्र-छात्रा शैक्षणिक भ्रमण, गंभीर इलाज हेतु हायर सेंटर सहित तमाम यात्राओं के लिए रियायती यात्रा टिकट की सुविधा बंद कर दी गई थी। आज जब देश में सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से बहाल हो चुकी हैं व देश कोरोना गाइडलाइन से बाहर निकल चुका है। ऐसे में उक्त सुविधाओं की बहाली को लेकर विभिन्न संगठनों के लोग सोमवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड चेयरमैन को नामित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र चौधरी को सौंपा गया।…

गौरतलब हो कि वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन), मान्यता प्राप्त पत्रकार सहित तमाम श्रेणियों में पूर्व से मिल रही रेल भाड़ा में छूट फिलहाल बंद है। जिसे लेकर ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में रेल मंत्री को पत्रक देने का आह्वान किया गया था। जिस पर सोमवार को मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन से प्रदीप सिंह, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, मऊ विकास मंच व अन्य संगठनों की तरफ से रेल मंत्री को नामित ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस दौरान लोगों ने कहाकि आज जब देश में सभी सेवाएं व सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों सहित तमाम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को भी तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया जाना चाहिए। जिससे आमजन को सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने कहा कि उक्त सभी मांग जायज हैं। जिन्हें उनके माध्यम से रेलवे बोर्ड चेयरमैन व रेल मंत्री भारत सरकार को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, वेद नारायण मिश्रा, प्रवीण राय, चंद्र प्रकाश तिवारी, अमित त्रिपाठी, जाहिद इमाम, राकेश कुमार तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।

सियासी मियार की रिपोर्ट