राजनाथ ने टेलीफोन पर की इजरायली रक्षा मंत्री से बात…

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत और इजरायल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में दृढता से आगे बढ रहे हैं।
श्री सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बात कर इजरायल में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है।
श्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या है और इसकी सभ्य दुनिया में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में दृढता से आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग हमारी सामरिक साझेदारी का आधार स्तंभ है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य तथा उद्योग क्षेत्र में भी सहयोग तेजी से बढ रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने बातचीत के दौरान कोविड से संक्रमित इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal