नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार..

गोंडा, 31 मार्च । जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी। पीड़िता की मां की तहरीर पर 30 मार्च को थाना कोतवाली नगर में पॉक्सो ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तीन टीमे गठित कर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी कोतवाली नगर व प्रभारी एसओजी को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने दस घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड के दौरान सामूहिक दुष्कर्म करने के एक आरोपी अभियुक्त राजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा कारतसू बरामद कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राजा के पैर में गोली लग गयी व एक कॉस्टेबल घायल भी हो गया। अभियुक्त राजा का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal