महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष का लोकसभा से बहिर्गमन…

नई दिल्ली, 06 अप्रैल। कांग्रेस, द्रमुक एवं तृणमूल कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को लोकसभा से बहिर्गमन किया। लोकसभा में प्रश्नकाल पूरा होते ही कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी एवं अन्य सदस्य महंगाई को कम करने को लेकर सदन के बीचोबीच आ गये। सरकार से महंगाई कम करने को लेकर नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से बहिर्गमन कर गये। विपक्षी दलों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदस्यों से चर्चा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि इस विषय पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सदन के समक्ष अपना बयान दिया था। सदस्यों को इस मामले में हंगामा नहीं करना चाहिए और सदन की कार्यवाही में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal