दक्षिण कोरिया में कोरोना के 2,24,820 नए मामले…

सोल, 07 अप्रैल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 02, 24,820 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 01,47,78,405 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार यहां पर एक दिन पूर्व कोविड-19 के 2, 86,294 मामले दर्ज किए गए थे। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सोल के मेट्रोपोलिटन इलाके में विशेष रूप से कोविड संक्रमण के बढ़े मामलों में तेजी से संक्रमण फैलाने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट और इसके सब वेरिएंट बीए .2 की प्रमुख भूमिका है। यहां पर गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया।
गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 1,13,406 या कुल स्थानीय संक्रमण का 50.4 प्रतिशत है। देश में गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 12 कम होकर 1,116 रह गई है। वहीं यहां पर इस दौरान कोरोना से 348 मरीजों की मौत हुयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या 18,381 हो गई। देश में मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत है। दक्षिण कोरिया कोरोना के टीकों की दो खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 4, 45, 06,422 यानी देश की कुल आबादी का 86.7 प्रतिशत है। वहीं बूस्टर डोज प्राप्त करने वालों का आंकड़ा 3, 28, 57,630 है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal