उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जेबकतरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़...

मुजफ्फरनगर (उप्र), 08 अप्रैल पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेबकतरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से 41,000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बुढ़ाना के क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना क्षेत्र में हुई घटना के संदर्भ में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया और इनके पास से 41,000 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान गौरी, सोनिया, जगवती और नेहा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है और वे मध्य प्रदेश की निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बैंकों से पैसे निकाल कर बाहर आने वाले लोगों को निशाना बनाती थीं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal