ब्रिटेन के हवाई अड्डों में यात्रियों को विलंब की समस्या से राहत के फिलहाल आसार नहीं...

लंदन, 08 अप्रैल ब्रिटेन के एक प्रमुख हवाई अड्डे ने शुक्रवार को आगाह किया कि यात्रा के दौरान विलंब की समस्या अगले कई महीनों तक जारी रह सकती है। हवाई अड्डे की यह चेतावनी ब्रिटिश उ्डडयन नियामक द्वारा देश के विमानन उद्योग को हफ्तों तक उड़ानों के रद्द रहने और हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतार रहने के बीच व्यवस्था को सुधारने के निर्देश के बाद दी है।
उत्तर पश्चिम इंग्लैंड स्थित मैनचेस्टर हवाई अड्डे के प्रमुख ने कहा कि यात्रियों को ‘‘अगले कुछ महीनों तक’’ सुरक्षा जांच कराने के लिए 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में यात्रा करने वालों को मौजूदा ईस्टर स्कूल अवकाश के दौरान कई दिनों की देरी का सामना करना पड़ा क्योंकि ब्रिटिश एयरवेज और इजी जेट सैकड़ों उड़ानों को कोविड-19 की वजह से कर्मियों के अनुपस्थित होने, हवाई अड्डे पर सुरक्षा और सामान जांच के दौरान लंबी कतारों की वजह से रद्द कर रहे हैं। मैनचेस्टर, हीथ्रो और बर्मिंघम हवाई अड्डों पर यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal