शेयर बाजार में वेरांदा लर्निंग की मिली-जुली शुरुआत…

नई दिल्ली,। वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड की सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआत मिली-जुली रही और उसके शेयर 137 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बीएसई पर लगभग 17 प्रतिशत प्रीमियम के साथ बंद हुए।
वहीं, एनएसई में कारोबार के दौरान शेयर 4.19 फीसदी टूटकर 131.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 8.75 प्रतिशत टूटकर 125 रुपये के भाव पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 131.25 रुपये के ऊपरी और 125 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
वेरांदा लर्निंग के शेयर बीएसई पर 14.59 फीसदी की बढ़त के साथ 157 रुपये पर सूचीबद्ध हुए और दिन के कारोबार में 20.32 प्रतिशत बढ़कर 164.85 रुपये तक पहुंच गए। शेयर 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 160.40 के भाव पर बंद हुए। वेरांदा लर्निंग के आईपीओ को 3.53 गुना अभिदान मिला था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal