बेंजीमा के खराब फॉर्म के बावजूद जीता मैड्रिड…

मैड्रिड, 21 अप्रैल। करीम बेंजीमा दोनों हाफ में एक एक पेनल्टी चूक गए लेकिन इसके बावजूद रीयाल मैड्रिड ने ओसासुना को 3.1 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल खिताब की ओर कदम बढा दिया।
मैड्रिड को अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 17 अंक की बढत मिल गई है। दोनों टीमों को अब पांच पांच मैच और खेलने हैं।बार्सीलोना 18 अंक पीछे है जिसे सात मैच और खेलने हैं यानी वह मैड्रिड तक पहुंच सकती है।
पिछले 11 मैचों में बेंजीमा दूसरी बार ही कोई गोल नहीं कर सके। वह 52वें और 59वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए। मैड्रिड के डिफेंडर डेविड अलाबा ने 12वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद फॉरवर्ड मार्को असेंसियो ने 45वें मिनट में बढत दुगुनी की।
मेजबान टीम के लिये एंटे बुडिमिर ने 13वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था। मैड्रिड के लिये लुकास वाजकेज ने स्टॉपेज टाइम में तीसरा गोल किया। वहीं एटलेटिको मैड्रिड ने ग्रेनाडा से गोलरहित ड्रॉ खेला। गेटाफ ने सेल्टा विगो को 2.0 से हराया।
सियासी मीयार की रपोट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal