एएमएमके नेता दिनाकरण दिल्ली में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए…

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। एएमएमके नेता टी. टी. वी. दिनाकरण दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष दूसरी बार शुक्रवार को पेश हुए।
अधिकारियों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अन्नाद्रमुक का ‘दो पत्तों’ वाला चुनाव चिन्ह वी. के. शशिकला धड़े को दिलाने के लक्ष्य से निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने के मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में दिनाकरण से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करना जारी रखेगी।
ईडी ने दिनाकरण से पहली बार 12 अप्रैल को अपने दफ्तर में करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
एजेंसी ने पिछले सप्ताह उन्हें फिर से सम्मन जारी किया था।
गौरतलब है कि एजेंसी ने हाल में ठग और मामले के एक अन्य आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया है जिसके बाद 58 वर्षीय राजनेता के खिलाफ एजेंसी ने नोटिस जारी किया और जांच शुरू की।
ईडी के कार्यालय से 12 अप्रैल देर रात बाहर निकलने के बाद दिनाकरण ने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने एजेंसी के साथ सहयोग किया और सुकेश चन्द्रशेखर के मामले में सभी सवालों का जवाब दिया।
एजेंसी ने इस मामले में पिछले सप्ताह चन्द्रशेखर से भी पूछताछ की थी।
ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया मामला 2017 में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।
उस वक्त अपराध शाखा ने दिनाकरण और चन्द्रशेखर दोनों को गिरफ्तार किया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal