02 दिसंबर को रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’

मुंबई, 23 अप्रैल बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का एक धुंधला पोस्टर शेयर किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “2 दिसंबर, 2022 तक धुंधलेपन में रहिए।” फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में मुख्य खलनायक के किरदार में जयदीप सिंह अहलावत नजर आएंगे। फिल्म एन एक्शन हीरो का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। वहीं फिल्म को टी सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal