शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर 3 जून को होगी रिलीज

मुंबई, 27 अप्रैल 26/11 में शहीज हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार आदिवि सेष लीड रोल में है।
फिल्म हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
फिल्म मेजर में संदीप उन्नीकृष्णन के साहस और पराक्रम को दिखाया जाएगा। एक्टर आदिवि सेष संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका में हैं। जिसकी झलक हाल में रिलीज हुए टीजर में दिखाई गई।
महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। इसमें आदिवासी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा जैसे शानदार स्टार हैं।
यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal