Saturday , September 21 2024

रुपये के बदले मौत: शिकंजी वाला बोला- साहब 30 रुपये हुए,..

रुपये के बदले मौत: शिकंजी वाला बोला- साहब 30 रुपये हुए,..

आग-बबूला हुए ग्राहक ने की नृशंस हत्या,…

गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के सामने पानी की ठेली लगाने वाले युवक को शिंकजी के पैसे मांगने पर ईरिक्शा चालक ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। मौके के आस पास मौजूद युवक के जानकारों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर उसे पहले एमएमजी और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार देर शाम को हुई घटना में घायल युवक ने शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि युवक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज मारपीट के मामले को अब गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम कर आरोपी ई.रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साहिबाबाद स्थित अर्थला की मंगल वाली गली में गौरव कश्यप (28) पुत्र छोटे लाल कश्यप परिवार के साथ रहता था। वह हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के सामने नीबू-पानी की ठेली लगाता था। परिजनों का कहना है कि बुधवार देर शाम को मामराज नगर, सिहानी स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ई.रिक्शा चालक बॉबी दो लोगों के साथ वहां पहुंचा और गौरव को शिंकजी बनाने को कहा। शिकंजी पीने के बाद बॉबी बिना पैसे दिए ई.रिक्शा लेकर चल दिया। जिसका विरोध करते हुए गौरव ने पैसे मांगे तो बॉबी और उसके दो साथियों ने गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों लोगों ने गौरव को बुरी तरह से पीटा। उसके बेसुध होने पर वह ई.रिक्शा लेकर मौके से भाग गए। घटना के बाद गौरव के जानकार और परिजन पहले उसे एमएमजी अस्पताल ले गए। गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए एमएमजी से उसे रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे गार्गी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शुक्रवार सुबह गौरव की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि वीरवार रात नंदग्राम थाने पहुंची गौरव की पत्नी ज्योति ने बॉबी और उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन शुक्रवार को गौरव की मौत हो जाने के बाद अब इस केस को गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया गया है। साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी बॉबी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बॉबी मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला है।

सीओ सेकेंड आलोक दुबे ने बताया कि मुख्य आरोपी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में बॉबी ने बताया कि उसने शिकंजी में सड़े हुए नीबू डालने का विरोध किया था। वह शिकंजी बिना पीए ही ई.रिक्शा लेकर चला तो गौरव उसके ई.रिक् शा पर लटक गया। इससे ई.रिक् शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें गौरव को सिर में चोट आ गईं। आरोपी बॉबी ने पुलिस को बताया कि वही घायल गौरव को अपनी ई.रिक् शा में डालकर पहले एमएमजी और फिर गार्गी अस्पताल ले गया था। वहां उसने इलाज के लिए 18 हजार रुपए भी जमा कराए, लेकिन गौरव के परिजनों द्वारा अभद्रता करने पर वह अस्पताल से भाग गया था। सीओ का कहना है कि आरोपी द्वारा बताई गईं बातों को तस्दीक किया जा रहा है। उसने यह भी बताई कि घटना के दौरान ई.रिक् शा में उसके साथी नहीं बल्कि दो सवारी बैठी थीं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट