वाणी संयुक्त 43वें स्थान पर, त्वेशा और अमनदीप का निराशाजनक प्रदर्शन..

मैड्रिड, 06 मई । आस्ट्रेलिया से लंबी यात्रा करके यहां पहुंची भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने मैड्रिड लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पार 72 का स्कोर बनाया जिसमें चार बर्डी और इतनी ही बोगी शामिल हैं।
वाणी पहले दौर के बाद संयुक्त 42वें स्थान पर हैं और इस प्रतियोगिता में भाग ले रही तीन भारतीय गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।
सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये हाल में भारतीय टीम में चुनी गयी त्वेसा मलिक ने एक बर्डी बनायी और एक डबल बोगी की। वह एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 60वें स्थान पर हैं।
वाणी की तरह आस्ट्रेलिया से यहां पहुंची अमनदीप द्राल ने 77 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 109वें स्थान पर हैं।
शीर्ष 60 खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे और ऐसे में भारत की तीनों गोल्फर को प्रतियोगिता में बने रहने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पहले दौर के बाद माजा स्टार्क और अगथा सुजोन संयुक्त बढ़त पर हैं। उन्होंने पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal