रेडक्लिफ लाइफटेक ने निवेशकों से 6.1 करोड़ डॉलर जुटाए..

नई दिल्ली, 06 मई स्वास्थ्य जांच सेवा देने वाली कंपनी रेडक्लिफ लाइफटेक ने शुक्रवार को कहा कि उसने लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स के नेतृत्व में आयोजित वित्तपोषण दौर में 6.1 करोड़ डॉलर (करीब 466 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
इस वित्तपोषण दौर में हैल्थक्वॉड, श्रोडर्स, एलसी न्यूवा, ग्रोथ स्पार्क वेंचर्स और वर्तमान निवेशक चिराटे वेंचर्स तथा अल्केमी वेंचर्स पार्टनर्स भी शामिल हुए।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस निवेश का उपयोग देशभर में कंपनी की पहुंच बढ़ाने के लिए किया जाएगा और द्वितीय, तृतीय तथा चौथी श्रेणी के लोगों तक किफायती और गुणवत्तापरक निदान सेवा पहुंचाई जाएगी। रेडक्लिफ की देश के 14 शहरों में 22 प्रयोगशालाएं हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal