अमेरिका: भारतीय अमेरिकी समूह इस सप्ताह ”ड्रीम विद एम्बिशन” शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा..

वाशिंगटन, 17 मई । यहां स्थित एक भारतीय अमेरिकी लोकतांत्रिक निकाय इस सप्ताह ”ड्रीम विद एम्बिशन” शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसे चार भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल, रो खन्ना, अमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति संबोधित करेंगे।
एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि ”एएपीआई विरासत माह” के दौरान ”इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट” द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम बुधवार को 300 से अधिक दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के नेताओं, मशहूर हस्तियों और आयोजकों को एक साथ लाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन भारतीय अमेरिकी और दक्षिण एशियाई समुदाय को सरकार से जुड़ने और देश में सबसे बड़े बढ़ते मतदान समूह को सक्रिय करने के लिए प्रभावी परियोजना की नयी पहल साबित हो सकता है। इस कार्यक्रम के अन्य प्रमुख वक्ताओं में ‘‘व्हाइट हाउस कोरोना वायरस रिस्पांस’’ के समन्वयक डॉ आशीष झा और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हैं। हैरिस पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के माध्यम से अपना संबोधन देने वाली हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal