औरैया में पुलिस ने हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार..

औरैया, 22 मई । यूपी के औरैया जिले के बेला क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 45 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार एवं गोली बारूद बरामद किए। इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास स्थित घने जंगल में संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से रंग-बिरंगे 45 निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए गए। इसके अलावा सुरक्षा बलों को मौके से असलाह बनाने के उपकरण एवं 19 कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप कुमार, सुघर सिंह और रामदुलारे शर्मा बताए हैं। वह लोग अवैध असलहे को बनाने के बाद इनकी तस्करी करते हैं। प्रति असलहे की बिक्री पांच से छह हजार रुपये तक में होती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट