आनंद ने नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज वर्ग में कार्लसन को हराया..

स्टावेंजर (नॉर्वे), 31 मई। भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज वर्ग में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को सातवें दौर में हराकर चौथा स्थान हासिल किया। आनंद को चौथे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी और नौवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया। दस खिलाड़ियों के ब्लिट्ज वर्ग के आनंद ने पांच अंक बनाये। उन्होंने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराकर शुरूआत की और दूसरे दौर में वेसली सो से ड्रॉ खेला। तीसरे दौर में उन्होंने वेसलीन टोपालोव को हराया जबकि तैमूर राजाबोव के साथ उनकी बाजी ड्रॉ रही। गिरी से हारने और चीन के हाओ वांग से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने कार्लसन को हराया लेकिन इसके बाद शखरियार मामेदियारोव से ड्रॉ खेला और लाग्रेव से हार गए। अमेरिका के वेसली सो 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर कार्लसन उनसे एक अंक पीछे थे। गिरी तीसरे स्थान पर रहे। दस खिलाड़ियों का क्लासिकल वर्ग मंगलवार की शाम से शुरू होगा जिसमें आनंद पहले दौर में वाचियेर लाग्रेव से खेलेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal