सावंत ने तेलंगाना के लोगों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

पणजी, 02 जून । गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। श्री सावंत ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिणी राज्य भारत के विकास के प्रगतिशील पथ में ताकतवर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ तकनीकी उत्कृष्टता से संपन्न, तेलंगाना भारत के विकास के प्रगतिशील पथ में एक ताकत राज्य साबित हो रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal