गुजरात में जबरदस्त बारिश, अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत..

मोरबी, 13 जून गुजरात के मोरबी जिले में जबरदस्त बारिश के बाद एक दीवार गिरने की घटना में एक ही परिवार के कम से कम तीन लोगों की जबकि जिले के झिकियारी गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दीवार गिरने की घटना रविवार की देर रात हुयी जब पीड़ित, जिले के हलवाड तालुक के सुंदरीभवानी गांव में स्थित अपने घर में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में एक महिला, उसका पति और देवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जब वे लोग घर में सो रहे थे तभी दीवार गिरने की घटना हुयी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के झिकियारी गांव में बिजली गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गयी।
राज्य आपात अभियान केंद्र के अनुसार सोमवार की सुबह छह बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में प्रदेश के 91 तालुकों में बारिश अथवा गरज के साथ छीटें पड़े हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal