संयुक्त अरब अमीरात ने पिक्सर की एनिमेटड फिल्म ‘‘लाइटईयर’’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई…

दुबई, 13 जून । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को पिक्सर की आने वाली एनिमेटड फिल्म ‘‘लाइटईयर’’ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी। यूएई ने यह फैसला फिल्म में दो महिला किरदारों के बीच चुंबन के दृश्य होने की खबरों के बीच लिया है।
अमीरात में ही अबू धाबी और दुबई आते हैं। यूएई ने इस फैसले की घोषणा देश के युवा एवं संस्कृति मंत्रालय के जरिये की। मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को देश के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा।
मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘इस फिल्म् को यूएई के सभी सिनेमाघरों में लोगों को दिखाने के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है क्योंकि इसने देश के मीडिया विषय वस्तु मानकों का उल्लंघन किया है।’’
गौरतलब है कि 20 करोड़ डालर की लागत से तैयार ‘‘लाइटईयर’’ डिज्नी के लिए मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है। विश्लेषकों का आकलन है कि पहले सप्ताहांत ही इसकी कमाई 10 करोड़ डॉलर के पार चली जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal