Sunday , November 23 2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी..

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी..

प्रयागराज, 18 जून । केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूर्व से कार्यरत 10 एडिशनल न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के बाद सभी कार्यरत 10 एडिशनल जजों को अब फिर से शपथ दिलाई जाएगी। हाईकोर्ट के 10 जजों के नाम इस प्रकार हैं। जस्टिस संजय कुमार पचौरी, जस्टिस सुभाष चंद्र शर्मा, जस्टिस सुभाष चंद; वर्तमान में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जस्टिस श्रीमती सरोज यादव, जस्टिस मो असलम, जस्टिस अनिल कुमार ओझा, जस्टिस श्रीमती साधना रानी ठाकुर, जस्टिस सैयद आफताब हुसैन रिज़वी, जस्टिस अजय त्यागी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव हैं। हाईकोर्ट के यह सभी न्यायाधीश पहले से ही एडिशनल जज के रूप में शपथ लेकर काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट व कुछ न्यायमूर्ति इसकी लखनऊ बेंच में कार्यरत हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट