योग का प्राचीन विज्ञान विश्व के लिए भारत का अमूल्य उपहार : नायडू..

हैदराबाद, 21 जून । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू योग ने मंगलवार को योग के प्राचीन विज्ञान को विश्व के लिए भारत का अमूल्य उपहार निरुपित करते हुए सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इससे लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।
श्री नायडू मंगलवार को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों अन्य प्रतिभागियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने योगाभ्यास किया और प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने योग के अर्थ को ‘जुड़ना’ या ‘एकजुट होना’ बताते हुए स्वास्थ्य समाधान के रूप में योग पर और शोध करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा, “योग मन और शरीर तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच एकता और सामंजस्य पर जोर देता है। मैं सभी से समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और सद्भाव के लिए काम करने का आग्रह करूंगा।”
गीता को उद्धृत करते हुए, उन्होंने योग को कार्य में उत्कृष्टता के रूप में वर्णित किया और अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए देश को आगे ले जाने का ‘मंत्र’ बने। उन्होंने कहा, “यदि आप अपने चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, तो राष्ट्र निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ेगा।”
इस वर्ष योग दिवस की थीम-‘मानवता के लिए योग’ के बारे में चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने समग्र शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और जनता के बीच कल्याण सुनिश्चित करने में योग की भूमिका पर जोर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी ने कुल मिलाकर योग को हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त और बेहतर बनाने में और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है।
योग को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि योग प्रकृति के साथ सद्भाव, सभी जीवों के प्रति प्रेम और आध्यात्मिकता की भारतीय संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “हमें अपने पूर्वजों के इस शानदार उपहार पर गर्व होना चाहिए और मानवता के व्यापक कल्याण के लिए योग को दुनिया भर में फैलाना और बढ़ावा देना चाहिए। योग में उम्र, जाति, धर्म एवं क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है और यह सार्वभौमिक है।” इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, ओलंपियन पी.वी. सिंधु और अन्य गणमान्य लोगों ने आयोजन में अपनी प्रतिभागिता की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal