सीमा प्रबंधन और सुरक्षा मामलों पर भारत- नेपाल की बैठक….

नई दिल्ली, 21 जून । भारत और नेपाल ने सीमा प्रबंंधन तथा सुरक्षा मामलों की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा तथा पूर्व में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की है।
बारहवें भारत-नेपाल संयुक्त कार्यकारी समूह की गत 15-16 जून को यहां बैठक हुई। दो दिवसीय वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन) ने किया और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल के गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने किया।
दोनों पक्षों ने वर्ष 2015 में पोखरा, नेपाल में आयोजित अंतिम संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, सीमा अवसंरचना को मजबूत करने, सुरक्षा संबंधी विभिन्न संस्थानों के सशक्तिकरण एवं क्षमता निर्माण, आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अंकुश लगाने, इत्यादि से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। संयुक्त
की समीक्षा की। संयुक्त कार्यकारी समूह ने इसके साथ ही पारस्परिक कानूनी सहायता संधि पर हस्ताक्षर करने, प्रत्यर्पण संधि और दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर किए जाने वाले अन्य लंबित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।
नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को अगले साल नेपाल में आयोजित होने वाली अगली बैठक के लिए निमंत्रण दिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal