शिंज़ो आबे पर हमले पर गहरी चिंता जतायी मोदी ने..

नई दिल्ली, 08 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर जानलेवा हमले पर गहरी चिंता जतायी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए परिवार एवं जापान के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है।
श्री मोदी ने ट्वीटर पर अपने संदेश में कहा, “मेरे प्रिय मित्र आबे शिंज़ो पर हमले से अत्यधिक व्यथित हूं। हमारे विचार एवं प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार एवं जापान के लोगों के साथ हैं।”
जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार जापान के स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11.30 नारा शहर में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री आबे पर एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने हमला किया। घटनास्थल पर गोली चलने की आवाजें सुनाई देने के बाद श्री आबे को रक्तरंजित हालत में देखा गया। श्री आबे को मेडवैक द्वारा काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि श्री आबे को दिल का दौरा भी पड़ा है और उनमें जीवन के लक्षण भी नज़र नहीं आ रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal