असंसदीय शब्द सूची लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास : कांग्रेस.

नई दिल्ली, 14 जुलाई । कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार असंसदीय शब्दावली की सूची जारी कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है और पार्टी लोकसभा अध्यक्ष तथा राज्यसभा के सभापति से इस संबंध में अपील करेगी।
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर इस तरह की शब्दावली के जरिये सरकार को घेरने का प्रयास करता है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं करे इसलिए असंसदीय शब्दों की की सूची बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंदोलनकारियों को आंदोलन जीवी कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं और उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीनते है। इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह वादों को चुनावी जुमला कहते हैं और जब विपक्ष इनका इस्तेमाल करता है तो उन्हें असंसदीय कहकर विपक्ष को चुप कराया जाता है।
श्री गोहिल ने कहा कि शब्दों को बदलने या संसदीय शब्द सूची बनाने को लेकर विपक्ष की सहमति ज़रूरी होती है लेकिन श्री मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए जो मनमानी की उसी तरह की कोशिश अब दिल्ली में भी की जा रही है।
उन्होंने इसे लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास बताया और कहा क कांग्रेस इसको लेकर राज्य सभा के सभापति तथा लोकसभा से अपील कर लोकतंत्र के हितों की रक्षा का उनसे आग्रह करेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal