केरल में नीट की परीक्षार्थी के उत्पीड़न पर एनसीपीआर ने डीसी को भेजा नोटिस..

नई दिल्ली, 19 जुलाई । केरल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के दौरान 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर ब्रा उतारने को मजबूर करने की घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को जिला अधिकारी को नोटिस भेजा है। नोटिस में जिला अधिकारी को इस गंभीर मामले में उठाए गए कदमों की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर भेजने को कहा गया हैं। इसके साथ मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी जानकारी मांगी है।
एनसीपीसीआर के मुताबिक इमेल के जरिए प्राप्त शिकायत और अखबार की कटिंग के आधार पर आयोग ने इस गंभीर मामले में संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि कोल्लम जिले के एनईईटी केंद्र मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशम टेक्नोलॉजी में एक महिला सुरक्षाकर्मी ने जांच के दौरान लड़की से कहा था कि ब्रा के हुक के कारण उसे अपनी ब्रा हटा देनी चाहिए। लड़की के विरोध करने पर उसे ये भी कहा गया कि अगर उसने उसने ब्रा नहीं हटायी तो उसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal