Sunday , September 22 2024

नॉर्थईस्ट बने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में 400 बनाने वाले 11वें खिलाड़ी…

नॉर्थईस्ट बने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में 400 बनाने वाले 11वें खिलाड़ी…

लेस्टर, 24 जुलाई । इंग्लैंड के ग्लैमॉर्गन काउंटी क्लब के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट शनिवार को काउंटी चैंपियनशिप में नाबाद 410 रन की पारी खेलकर इस शताब्दी में एक प्रथम-श्रेणी पारी में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। नॉर्थईस्ट ने लेस्टरशर के खिलाफ 450 गेंदों में 410 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने पहली पारी में 795 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नॉर्थईस्ट वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 501 नाबाद के प्रथम-श्रेणी रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनके कप्तान डेविड लॉयड ने चौथे दिन के लंच पर पारी को 795/5 पर घोषित कर दिया।

यह प्रथम-श्रेणी क्रिकेट का नौंवा सबसे बड़ा स्कोर था, जबकि लारा के 501 रन के स्कोर के बाद यह सबसे बड़ा प्रथम-श्रेणी स्कोर था। लारा ने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 28 साल पहले वारविकशायर के लिये डरहम के खिलाफ बनाया था। नॉर्थईस्ट 400 रन के निशान को पार करने वाले 11वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पारी में 45 चौके और तीन छक्के लगाये। 32 वर्षीय नॉर्थईस्ट ने क्रीस कुक (191 नाबाद) के साथ 461 रन की अजेय साझेदारी की। अपने प्रथम श्रेणी करियर में 26 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके नॉर्थईस्ट को अभी तक इंग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं दिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट