लॉस एंजेलिस ने इनडोर मास्क जनादेश फिर से लागू करने की योजना से किया इनकार….

लॉस एंजेलिस, 30 जुलाई। लॉस एंजेलिस काउंटी ने कोरोना वायरस के गिरते मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम होता देख कोविड-19 मास्क जनादेश को बहाल करने की योजना को छोड़ दिया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 1 करोड़ लोगों की आबादी वाले काउंटी में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 29 जुलाई से घर के अंदर मास्क को अनिवार्य बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन नए मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम होता देख अधिकारियों ने कहा कि वे कार्रवाई करना बंद कर देंगे।
लॉस एंजेलिस काउंटी की सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक बारबरा फेरर ने कहा, हम अभी गिरावट पर हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, तत्काल भविष्य में अनिवार्य मास्किंग उपाय की कोई जरूरत नहीं है। फेरर ने कहा, यह मानना उचित है कि हाल ही में हमने मामलों में जो गिरावट देखी है, उससे अगले कुछ हफ्तों में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा, हालांकि भविष्य की भविष्यवाणी करने का कोई तरीका नहीं है, मामले और अस्पताल में प्रवेश की स्थिति से पता चलता है कि कम संचरण है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal