बांग्लादेश ने सात विकेट की जीत से टी20 श्रृंखला बराबर की…

हरारे, 01 अगस्त। बांग्लादेश ने मोसादेक हुसैन के पांच विकेट और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से जिंबाब्वे को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
मोसादेक ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 135 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सिकंदर रजा ने 62 और रियान बरी ने 32 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। लिटन दास ने 56 रन बनाए जबकि अफीफ हुसैन (नाबाद 30) और नजमुल शंटो (नाबाद 19) ने 55 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। तीसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को हरारे में खेला जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal