जीव जेसीबी सीनियर्स गोल्फ में तीसरे से 22वें स्थान पर खिसके..

यूटोस्टर (इंग्लैंड), 01 अगस्त । भारत के दिग्गज गोल्फर जीव मिल्खा सिंह जेसीबी सीनियर चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन करते हुए तीसरे से संयुक्त 22वें स्थान पर खिसक गए।
पहले दौर में 64 और दूसरे में 73 का स्कोर बनाने वाले जीव ने अंतिम दौर में छह ओवर 78 का बेहद खराब प्रदर्शन किया।
जीव का कुल स्कोर एक अंडर 215 रहा जबकि पहले दौर के बाद उनका स्कोर आठ अंडर था।
जीव ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर निरााशाजनक था लेकिन यह खेल की प्रकृति है। मैंने लीजेंड्स टूर पर प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाया और उन पुराने दोस्तों के साथ खेलना अच्छा रहा जिनके साथ मैं यूरोपीय टूर पर खेलता था।’’
इस बीच जर्मनी के एलेक्स केज्का ने अंतिम दौर में 70 के स्कोर से आयरलैंड के पॉल मैकगिनले को दो शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। केज्का का कुल स्कोर 11 अंडर रहा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal