आना-जाना आसान लेकिन कांग्रेस में टिके रहना मुश्किल… अधीर रंजन का गुलाम नबी आजाद पर तंज..

नई दिल्ली, 04 सितंबर। रामलीला मैदान से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी पार्टी छोड़कर जाने वालों पर खूब बरसे। कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में चौधरी ने गुलाम नबी आजाद का नाम तो नहीं लिया मगर उनपर वार खूब किए। चौधरी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में आना आसान है, कांग्रेस पार्टी से जाना आसान है लेकिन कांग्रेस पार्टी में टिके रहना सबसे कठिन है।’
लोकसभा में पार्टी के नेता ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा, ‘आज जो सिपाही आए हैं, वे पद के लालच में रैली में नहीं आए हैं।’ चौधरी ने कहा, ‘जिंदगी में कितने दोस्त आए और कितने बिखर गए, कोई दो रोज के लिए, किसी ने दो कदम चलते ही हाथ जोड़ लिए… पर जिंदगी का दूसरा नाम है दरिया… वो तो बस बहता रहेगा चाहे रास्ते पर फूल गिरें या पत्थर…। कांग्रेस एक दरिया है।’ आजाद ने कुछ दिन पहले पार्टी नेतृत्व से नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी। वह आज जम्मू में अपना राजनीतिक मंच लॉन्च करने वाले हैं।
उधर, जम्मू में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए गुलाम नबी आजाद ने भी कसर बाकी नहीं रखी। आजाद ने कहा कि मेरे अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है, कांग्रेस अब ट्विटर तक सिमट गई है।’
दिल्ली में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। रैली से पहले, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।’
कांग्रेस महासचिव और प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि हम लगभग 1 साल से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी महंगाई पर विशाल रैली है। जनता को सबसे ज्यादा चिंता महंगाई की है। खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से जीएसटी लगाई गई है, उससे महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है।’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal