सियोल ने कहा: उत्तर कोरिया, चीन ने मालगाड़ी यातायात शुरू किया…

सियोल, 26 सितंबर। उत्तर कोरिया और चीन ने पांच महीने बाद सोमवार को मालगाड़ी सेवा बहाल की। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था कोविड महामारी और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के चलते प्रभावित हुई है और पुनरुद्धार के लिए संघर्ष कर रही है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले महीने कोविड-19 महाारी से उबरने का दावा करते हुए प्रतिबंधों में ढील देने का आदेश जारी किया था।
उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को संभालने वाले दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि उसने सोमवार को फिर से शुरू हुई उत्तर कोरिया-चीन माल रेलवे सेवा का आकलन किया। हालांकि, न तो बीजिंग और न ही प्योंगयांग ने इसकी पुष्टि की है।
एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता चो जोंगहून ने कहा कि रेलगाड़ी सेवा कितने समय तक चलेगी और किस माल की आवाजाही पहले होगी, यह देखा जाना बाकी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट..
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal