बलूचिस्तान में हेलीकॉप्टर हादसे में पाक सेना के छह अधिकारियों की मौत…

इस्लामाबाद, 26 सितंबर। दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट समेट सेना के छह अधिकारियों की मौत हो गई। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना की तरफ से कहा गया कि रविवार रात प्रांत के हरनाई इलाके के खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान यह हादसा हुआ।
सेना ने कहा कि “दो पायलटों समेत हेलीकॉप्टर में सवार छह कर्मियों” की हादसे में मौत हो गई।
दुर्घटना क्यों हुई, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है।
यह दुर्घटना एक अगस्त को बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना के एक महीने से अधिक समय बाद हुई है। तब पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित उसमें सवार सभी छह कर्मियों की मौत हो गई थी।
सेना के मुताबिक, वह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal