Monday , January 26 2026

ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी सारा अली खान..

ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी सारा अली खान..

मुंबई, 05 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी। सारा, उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ऐ वतन मेरे वतन को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे। वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी ने लिखी है। गौरतलब है कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस ‘कांग्रेस रेडियो’ की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वह सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट