जम्मू-कश्मीर में ट्रक से 80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद..

जम्मू, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक बड़े ऑपरेशन में उधमपुर जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस ने कल (रविवार) एक ट्रक से अफगान चिन्हो वाली 80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की। ट्रक को उधमपुर जिले के चेनानी में जीरो प्वाइंट पर रोका गया।
अधिकारी ने आगे बताया, ट्रक घाटी के उरी शहर से आ रहा था, जहां खेप ट्रक में लाद दी गई थी।
पुलिस को पता चला कि पाकिस्तान में हैंडलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेज के माध्यम से ड्राइवर लगातार उनके संपर्क में था।
पुलिस ने कहा, ड्राइवर ने खुलासा किया है कि वह पंजाब के लिए जा रहा था और पंजाब पहुंचने के बाद उसे ड्र्ग्स की खेप के निपटान के बारे में अंतिम निर्देश दिया जाएगा।
बरामद खेप का वजन 21.5 किलोग्राम था और इसे 18 पैकेट में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया ड्राइवर काफी समय से इंटर-बॉर्डर ड्रग रैकेट का हिस्सा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal